बहुत बार हमें किसी खास मकसद हेतु किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी इत्यादि को आवेदन लिखना होता है, हालाँकि हर आवेदन को लिखने के पीछे का उद्देश्य भिन्न हो सकता है। यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण बात ये होती है के हमें आवेदन पत्र लिखने की बुनियादी रचना मालूम होनी चाहिए जो के अनिवार्य भी होता है, तभी हम सही तरीके से आवेदन पत्र लिख सकते है।
आप में से कुछ लोग शायद इस बात से अंजान होंगे के वो कौनसी बाते होती है जिनका आवेदन पत्र में होना आवश्यक होता है, जिससे सामने वाले व्यक्ति तक आपका उद्देश्य सही तरीके से पहुँचता है तथा इन बातो को उल्लेखित करने से आवेदन पत्र आकर्षक और अच्छी तरह से व्यवस्थित भी दिखाई पड़ता है। इस लेख द्वारा दी जानेवाली अहम जानकारी में इन सभी पहलुओं पर रोशनी डालने का हमारा प्रयास होगा साथ ही उदहारण के तौर पर कुछ आवेदन पत्र भी यहाँ आपको पढ़ने को मिलेंगे।
यहाँ पर हर मुद्दे को आपको बारीकी से जानना और समझना है ताकि भविष्य में जब भी कभी आपको आवेदन पत्र लिखना होगा तब इस जानकारी के सन्दर्भ का आप उचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा किसी भी प्रकार के उलझन के बिना बेहतरीन आवेदन पत्र लिखने में सक्षम बन जायेंगे।
प्रमुख मुद्दें :
यहाँ मुख्य विषय की तरफ बढ़ने से पहले हम कुछ अहम बातो पर नजर डालेंगे, जो के आवेदन पत्र से सम्बंधित है और इसे जानने के बाद आप इस विषय को स्पष्ट रूप से जान सकेंगे, वो सभी मुद्दे निम्नलिखित तौर पर दिए हुए है जो के इस प्रकार से है;
उपरोक्त दी हुयी बातो को आपको किसी भी उद्देश्य से लिखे जानेवाले आवेदन पत्र को लिखते समय ध्यान में रखना है, आगे हम अपने मुख्य विषय की ओर बढ़ेंगे जिसमे आपको आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से जानने को मिलेगा।
निम्नलिखित तौर पर दी हुयी बाते आवेदन पत्र में होना आवश्यक होता है जो के इस प्रकार से है;
अबतक आपने उन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को पढ़ा जिसके द्वारा आप किसी भी उद्देश्य हेतु आवेदन लिख सकते है, अब आगे आप आवेदन के कुछ उदाहरण देखेंगे जिसे पढ़ने के पश्चात आपके सामने पूर्णतः ये बात स्पष्ट हो जाएगी की आवेदन किस प्रकार से करना होता है।
१. उदाहरण १ – बैंक से नया पासबुक प्राप्त करने हेतु आवेदन। (Application for New Passbook)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
संत कबीर चौक, गोदरेज शोरूम के सामने, भोपाल (मध्य प्रदेश)
विषय: नया पासबुक प्राप्त करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन, मै श्री. राकेश सुंदरलाल शर्मा पिछले ५ साल से आपके बैंक शाखा का ग्राहक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर —————– है। पिछले हफ्ते कुछ व्यक्तिगत कारण से सफर के दौरान मेरा पासबुक गुम हो गया है जिसकी शिकायत मैंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में की है। पर अब मुझे भविष्य में बैंक से संबंधित आर्थिक लेन देन हेतु पासबुक की जरुरत होगी इसलिए आपको नम्रता पूर्वक ये आवेदन करता हु के मुझे नया पासबुक दिया जाए। इस हेतु मैं आवेदन के साथ पुराने पासबुक की नक़ल कागजात, पुलिस स्टेशन की शिकायत की कागजात आदि को जोड़ रहा हूँ। मुझे पूरा विश्वास है के अगले कुछ दिनों में मेरे आवेदन पर विचार करने के बाद जल्द ही मुझे नया पासबुक आपके बैंक शाखा से उपलब्ध कराया जाएगा।
आपका विश्वसनीय ग्राहक,
राकेश सुंदरलाल शर्मा,
दस्तखत: ————
खाता संख्या: ——————-
मोबाइल नंबर: —————–
तारीख: १५ / १२ / २०१५
उदाहरण २ : विद्यालय में अध्यापक पद हेतु आवेदन पत्र। (Application for Teaching Job)
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
सरस्वती विद्या भवन स्कुल, रेल स्टेशन रोड, भटिंडा (पंजाब),
विषय: हिंदी विषय के अध्यापक पद इच्छुक आवेदन।
आदरणीय महोदय,
विनम्रतापूर्वक निवेदन, मै जसपाल सिंह बाजवा निम्नलिखित तौर पर दस्तखत करने से पूर्व आवेदन करता हु के मैंने अख़बार पत्र में आपके विद्यालय में हिंदी विषय के लिए आवश्यक अध्यापक पद हेतु पढ़ा है। आपको बताना चाहूँगा के विगत ४ साल से मैं हिंदी अध्यापक के रूप में कार्य कर रहा हु, तथा मैंने हिंदी विषय में स्नातकोत्तर पढाई के साथ शिक्षा में स्नातक डिग्री भी पूरी की है। इसीलिए मैं आपके विद्यालय में हिंदी अध्यापक के रूप में कार्य करने के लिए इच्छुक हूँ, आपसे इस आवेदन के द्वारा नम्र निवेदन करता हु के मुझे साक्षात्कार का एक अवसर प्रदान करे जिस से मैं आपके समक्ष छात्रों को हिंदी से संबंधित कुछ पढ़ाकर दिखा सकूँ। मेरा परिचय पत्र इस आवेदन के साथ जोड़ रहा हु, मूल कागजात आपके सामने साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करूँगा। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ के मेरे इस आवेदन पर आपके तरफ से पूर्ण विचार किया जायेगा तथा इस विषय में मुझे जल्द ही सूचित किया जाएगा।
विनम्र आवेदक,
जसपाल सिंह बाजवा
दस्तखत:
मोबाइल नंबर: —————–
तारीख: ०५/ ०२/२०१८
नोट: उदाहरण में दिए गए स्थल, व्यक्ति नाम तथा कंपनी या संस्था की जानकारी केवल उदाहरण मात्र दी गई है जिसका किसी भी वास्तविक बातो से कोई संबंध नहीं है, अगर किसी भी स्थिति में इस प्रकार की समानता पायी जाती है तो इसे केवल मात्र संयोग माना जाएगा।
इस प्रकार से अबतक आपने आवेदन की संपूर्ण पध्दति के साथ इसके कुछ उदाहरणों को पढ़ा, हमे पूरा विश्वास है के दी गई जानकारी को आप अच्छे तरह से समझ चुके होंगे। अन्य विषयो से जुडी जानकारी को पढ़ने हेतू हमारे विभिन्न विषयो पर बने लेख अवश्य पढ़े तथा इस महत्वपूर्ण जानकारी को सभी के साथ साझा करे। अबतक हमसे बने रहने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद…
जवाब: आवेदन के दो प्रकार होते हैं, जो के औपचारिक और अनौपचारिक आवेदन होते है।
Q. नौकरी हेतु आवेदन पत्र में शिक्षा संबंधी उल्लेख करना आवश्यक होता है क्या? (Is it essential to mention about education in to employment related application letter?)
जवाब: यह अनिवार्य नहीं होता है, क्योंकि इन बातो को आपने परिचय पत्र में उल्लेखित किया होता है।
Q. एक ग्राहक के रूप में अगर किसी भी बैंक में आवेदन करना हो तो किसके प्रति आवेदन करना होता है? (As a customer, if applying to any bank, to whom one has to apply?)
जवाब: शाखा प्रबंधक को।
Q. किसी भी विद्यालय में नौकरी हेतु आवेदन करना हो तो ऐसा आवेदन किसके प्रति करना होता है? (For employment if applying to any school, then to whom one has to apply?)
जवाब: प्रधानाचार्य।
Q. कार्यस्थल पर छुट्टी हेतु आवेदन करना हो तो, क्या ईमेल द्वारा आवेदन देना योग्य होता है? (If you want to apply for leave at work, is it eligible to apply by email?)
जवाब: हाँ, आजकल बहुत बार इसी पध्दति का इस्तेमाल किया जाता है।